नकली दवाओं का बड़ा नेटवर्क उजागर, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के लोनी इलाके में चल रही एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मीरपुर हिन्दू क्षेत्र में संचालित इस फैक्ट्री में स्किन से जुड़ी बीमारियों की नकली दवाएं बनाई जा रही थीं, जिनकी सप्लाई दिल्ली समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, बीते कुछ समय से दिल्ली और आसपास के इलाकों में नकली दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सूचना मिली कि लोनी इलाके में एक फैक्ट्री अवैध रूप से नकली दवाएं तैयार कर रही है। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्किन रोगों की बड़ी मात्रा में नकली दवाएं, कच्चा माल, दवाएं बनाने की मशीनें, लेबल और नामी कंपनियों जैसी दिखने वाली पैकिंग बरामद की। बरामद दवाओं की पैकिंग इतनी असली जैसी थी कि आम लोग आसानी से धोखा खा सकते थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गौरव भगत और विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी फैक्ट्री का मालिक है, जबकि दूसरा दवाओं की सप्लाई और वितरण का काम संभालता था। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नकली दवा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।


