बेटी से बात करने पर पिता ने इंस्टिट्यूट में घुसकर छात्र को मारा चाकू, देखें VIDEO

भावनगर। गुजरात के भावनगर स्थित इंस्टीट्यूट में एक छात्र पर चाकू से हमला हुआ। आरोपी लड़की का पिता निकला, जिसने अपनी बेटी से बात करने पर लड़के पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुजरात में भावनगर शहर के सिदसर रोड स्थित OAJ एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने इंस्टीट्यूट में घुसकर बेटी के दोस्त पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू के पांच वार से स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। महुवा के विटीनगर रोड निवासी हार्दिक नागोथा (परिवर्तित नाम) ओज इंस्टीट्यूट में री-नीट की तैयारी कर रहा था और हॉस्टल में रह रहा था। वह अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा से मोबाइल पर बात करता था। जब छात्रा के पिता जगदीप राछ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने हार्दिक को फोन किया और मिलने के लिए इंस्टीट्यूट में बुलाया और बात करते करते अचानक चाकू से छात्र पर हमला कर दिया।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            