वक्फ बोर्ड घोटाला: अहमदाबाद में 9 स्थानों पर ED का छापा, करोड़ों रुपए फ्रीज, 30 लाख नकद जब्त

वक्फ बोर्ड घोटाला: अहमदाबाद में 9 स्थानों पर ED का छापा, करोड़ों रुपए फ्रीज, 30 लाख नकद जब्त

गुजरात। ईडी, अहमदाबाद ने सलीम खान जुम्माखान पठान और अन्य (वक्फ बोर्ड घोटाला मामला) के मामले में अहमदाबाद में 9 स्थानों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 06.05.2025 को तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, 2 करोड़ रुपये (लगभग) के बैंक फंड और 7 लाख रुपये की क्रिप्टो मुद्रा को फ्रीज किया गया, और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए।