निधन-अनिल मेश्राम

निधन-अनिल मेश्राम

भिलाई। सेक्टर 5 स्ट्रीट 24/ 1/ B निवासी अनिल मेश्राम उम्र 57 वर्ष  असिस्टेंट मैनेजर वाटर सप्लाई विभाग ( WMD)  भिलाई इस्पात संयंत्र का आज दिनांक 27/ 05/ 2025 को दोपहर 2 बजे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में निधन हो गया है। अंतिम संस्कार दिनांक 28/ 5/ 025  दिन बुधवार को 2: 30  दोपहर बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से दोपहर 2 बजे रामनगर मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।