बैंक खातों में सायबर फ्रॉड का अवैध लेन-देन, 6 आरोपी गिरफ्तार
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला, मोहननगर व भिलाई नगर की संयुक्त कार्रवाई

भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना सुपेला, मोहननगर व भिलाई नगर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए म्यूल बैंक खातों में सायबर फ्रॉड का अवैध लेन देन करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार को सेक्टर-6 कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने यह जानकारी दी।
एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर बताया कि जिले में म्यूल अकाउंट के जरिये सायबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन के खिलाफ मुहिम चलाने के क्रम में म्यूल अकाउंट धारकों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में पुलिस टीम द्वारा म्यूल अकाउंट के संबंध में जानकारी मिलने पर उत्कर्ष बैंक के अकाउंट धारक प्रशांत विश्वकर्ता व मोन्टू कुमार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराये पर अन्य व्यक्तियों को संचालित करने के लिये दिया है। दोनों अकाउंट को चेक करने पर उसमें सायबर फ्रॉड की रकम 29036 रूपये का लेन-देन होना पाया गया, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।
एक अन्य म्यूल अकाउंट, जिसके संबंध में जानकारी मिली की गुजरात एवं महाराष्ट्र के व्यक्तियों से सायबर फ्रॉड कर कुल रकम 50,000 रूपये का लेन-देन पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में हुआ है। उक्त अकाउंट के धारक रफीक खांन से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने नाम से अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराये पर अन्य किसी को उपयोग के लिये दिया है। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है। दो अन्य म्यूल अकाउंट, जिसके संबंध में जानकारी मिली की दीगर राज्यों के व्यक्तियों से सायबर फ्रॉड कर कुल रकम लगभग 3,00000 रूपये का लेन-देन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में हुआ है। उक्त अकाउंट के धारक समीर वर्मा एवं विपीन शुक्ला से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उसने अपने नाम से अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराये पर अन्य व्यक्ति मोहम्मद कलाम को उपयोग के लिये दिया है। मोहम्मद कलाम के द्वारा भी उक्त खाते को पैसे लेकर अन्य किसी व्यक्ति को उपयोग करने हेतु देना बताया। इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना सुपेला, भिलाई नगर एवं मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
01- प्रशांत विश्वकर्मा
02- मोन्टू कुमार
03- रफीक खांन
04- समीर वर्मा
05- विपीन शुक्ला़
06- मोहम्मद कलाम