दुर्ग में 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

भिलाई। मोहन नगर थाना पुलिस ने 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 पुड़िया मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंज सब्जी मंडी मोहन नगर के पास 2 लोग ब्राउन शुगर बेच रहे है। मुखबिर के सूचना पर बताये हुलियानुसार घेराबंदी कर दोनों पुरूष को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम देवेन्द्र विश्वकर्मा एवं करन रंगारी बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 50 पुडिया, वजन 24 ग्राम को जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. देवेन्द्र विस्वकर्मा उर्फ मोन्टू पिता राजेश विस्वकर्मा, उम्र 31 साल,
02. करन रंगारी पिता महेंद्र रंगारी, उम्र 23 साल