पावर हाउस ब्रिज के नीचे खड़ी गाड़ियों और नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की गई कार्रवाई

यातायात पुलिस दुर्ग की कार्रवाई

पावर हाउस ब्रिज के नीचे खड़ी गाड़ियों और नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की गई कार्रवाई

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग ने पावर हाउस ब्रिज के नीचे खड़ी गाड़ियों और नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की है। सभी गाडियों पर ऑन लाईन चालान भी किया गया।  ज्ञात हो कि यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे खडे कण्डम वाहनों को हटाने हेतु आस पास के गैरेज संचालकों को हिदायत दी गई थी। परंतु गैरेज संचालक एवं मालिकों के द्वारा अपनी वाहन ब्रिज के नीचे खडा करना पाया गया।  शनिवार को यातायात पेट्रोलिंग के द्वारा ब्रिज के नीचे खडे़ लगभग 15 वाहनों को क्रेन सें हाटाया गया। वहीं नो पार्किग धारा के तहत ऑन लाईन चालान भी किया गया।