युवक का सेक्स चेंज करवाकर सालों से करता रहा कुकर्म
 
                                

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाने इलाके में एक युवक से अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित का सेक्स चेंज करवा कर लंबे समय तक कुकर्म कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा थाने इलाके के रहने वाले एक युवक और आरोपी के बीच संबंध था। आरोपी ने पीड़ित को पहले शादी का झांसा देकर सेक्स चेंज करवाया। फिर ऑपरेशन के नाम पर पीड़ित से लंबे समय तक अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            