रेड सिग्नल पर नहीं दिया साइड तो युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, दो बदमाशों की तलाश जारी, मुकदर्शक बने रहे लोग
 
                                

बिलासपुर। रेड सिग्नल पर खड़े युवक ने साइड नहीं दिया तो दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं घटना के समय पास खड़ी भीड़ भी मुकदर्शक बना रहा। कोई भी बीच बचाव करने नहीं आया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम धूमा निवासी भानू प्रताप पटेल गांधी चौक के पास रेड सिग्नल की वजह से अपनी बाइक रोककर खड़ा था। उसी समय पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए और साइड मांगने लगे। भानूप्रताप ने रेड सिग्नल होने के कारण साइड नहीं दिया। इतने में ही दोनों बदमाश स्कूटी से उतरा और गाली गलौज देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश युवकों ने चाकू निकाल लिया और भानू प्रताप के गले और सिर में वार कर दिया। इस समय पास में खड़े लोग मुकदर्शक बने रहे। कोई भी बचाने के लिए नहीं आया। घायल युवक ने हमलावरों का मुकाबला करते हुए एक को पकड़ भी लिया था लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।


 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            