घर में घुसकर मारपीट कर किया घायल
 
                                घर में घुसकर मारपीट कर किया घाय
भिलाई। भिलाई नगर पुलिस ने घर में घुसकर जबरन मारपीट करने के आरोप में धारा 294, 323, 452 ,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मजदूरी का कार्य करने वाले प्रार्थी तुषार तिवारी उम्र 20 साल रुआंबान्धा भाटापारा ने शिकायत दर्ज कराया कि आज दिनांक 30.06.2022 को करीबन 05.30 बजे शाम को मै अपने घर अंदर  मे सोया हुआ था। उसी समय मेरे घर के बगल मे रेहने वाला  घनश्याम यादव  मेरे घर अंदर जबरन घुसकर बेवजह  मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हांथ मे रखे चाकु जैसी चीज से  से मारपीट करने लगा। मैने खुद को बचाने के प्रयास किया  जिससे मुझे दाहिने तरफ गले मे  व दाहिने हाथ की उन्गली मे चोंट आया है । 
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            