1.60 लाख के बदले 22 लाख की डिमांड! दुर्ग में सूदखोरी का आरोपी गिरफ्तार

1.60 लाख के बदले 22 लाख की डिमांड! दुर्ग में सूदखोरी का आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। थाना पदमनाभपुर पुलिस को सूदखोरी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध ब्याज वसूली कर लोगों को परेशान करने वाले एक सूदखोर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 11 चेकबुक, इकरारनामा और साहूकारी लाइसेंस समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिलेभर में चलाए जा रहे सूदखोरी विरोधी अभियान के तहत की गई।

बताया गया कि 27 जनवरी 2026 को थाना पदमनाभपुर में एक प्रार्थी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार, स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने हरीश पारख नामक व्यक्ति से 1 लाख 60 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि आरोपी उक्त रकम के बदले 10 प्रतिशत ब्याज वसूल करता था और रकम समय पर नहीं देने पर राशि दोगुना करने की धमकी देता था।

प्रार्थी ने बताया कि वह अब तक आरोपी को 3 लाख 20 हजार रुपये उधारी व ब्याज के रूप में चुका चुका है, बावजूद इसके आरोपी ने कथित रूप से अवैध तरीके से प्रार्थी से स्टेट बैंक के 11 चेकों में हस्ताक्षर करवा लिए और इसके आधार पर 22 लाख रुपये की मांग करने लगा। लगातार धमकी और अवैध वसूली से परेशान होकर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 89/2026 के तहत धारा 296, 351(2), 308(2) बीएनएस एवं कर्जा एक्ट की धारा 04 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी हरीश पारख, पिता स्व. मोहनलाल पारख, उम्र 60 वर्ष, निवासी HIG 1/79, न्यू बोरसी, दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने प्रार्थी को उधार रकम देने, खाली चेक पर हस्ताक्षर कराने और इकरारनामा बनवाने की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने 29 जनवरी 2026 को आरोपी हरीश पारख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।