भिलाई में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, दो नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए

भिलाई में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, दो नाबालिग बाल सुधार गृह भेजे गए

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के दौरान बच्ची को तलाशते हुए उसकी मां आसपास पहुंच गई, जिसके बाद इस वारदात का खुलासा हुआ। घटना सामने आने के बाद परिजन सीधे नेवई थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। धारा 4(2)-CHL, 70(2)-BNS के तहत कार्रवाई की गई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया। चूंकि दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।