पुरानी रंजिश में घर में घुसकर चापड़ लहराया, मां-बेटे से मारपीट: सुपेला पुलिस ने आरोपी और अपचारी बालक को पकड़ा

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर लोहे के चापड़ से धमकाने और मारपीट करने के मामले में एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे का चापड़ और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

मामला 8 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे का है। प्रार्थिया के अनुसार दो युवक गाली-गलौज करते हुए घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने लोहे का चापड़ लहराते हुए उसके बेटे सागर को जान से मारने की धमकी दी और दौड़ाकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने जय कुमार रेड्डी और एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया। थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 33/2026 के तहत बीएनएस की धाराओं और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी जय कुमार रेड्डी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उसके खिलाफ पुरानी भिलाई और खुर्सीपार थानों में गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी:- जय कुमार रेड्डी पिता स्पा रेड्डी उम्र 22 वर्ष पता बालाजी नगर एक विधि से संघर्षरत बालक जोन- 2 वार्ड-44 सेक्टर 11 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग।

