भिलाई में संक्रांति उत्सव, सेक्टर-6 कालीबाड़ी परिसर में पौष मेला और संगीत प्रतियोगिता 14 व 15 जनवरी को

भिलाई। भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर_6 में 14 और 15 जनवरी को टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें 6 वर्ष आयु वर्ग से लेकर अधिक उम्र लोग भाग लें सकते हैं। प्रतियोगिता में बंगाली और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी जाएगी।

सेक्टर-6 स्थित कालीबाड़ी समिति में 14 और 15 जनवरी को शांतिनिकेतन की तर्ज पर संक्रांति पौष मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के साथ ओपन वोकल संगीत प्रतियोगिता और सम्मान समारोह भी होंगे। समिति पदाधिकारियों के अनुसार पौष मेला दोनों दिन शाम 6 बजे से शुरू होगा। मेले में बंगाली परंपरा और संस्कृति से जुड़ी सामग्रियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की वेशभूषा और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए जाएंगे। बंगाली समाज के व्यंजनों के अलावा अन्य राज्यों के खानपान, परिधान और कलाकृतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारी और सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।


