खाई में गिरी ओवरलोड बस, 14 की मौत, 52 घायल

खाई में गिरी ओवरलोड बस, 14 की मौत, 52 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिपुरधार के पास दोपहर करीब 2:40 बजे शिमला से कुपवी जा रही एक निजी बस सड़क से फिसलकर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में कुल 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने के कारण बस स्किड हो गई और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, बस की छत टूट गई और वाहन उलटा जा गिरा। बस के परखच्चे उड़ गए, छत और टायर अलग हो गए। मृतकों में सभी सिरमौर और शिमला जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों में 17 का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज, 18 का राजगढ़, 15 का सोलन में चल रहा है, जबकि दो गंभीर घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बस की बॉडी को हाथों से उठाकर घायलों को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंचीं। सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया गया है कि यह निजी बस वर्ष 2008 में खरीदी गई थी और इसकी फिटनेस अगले महीने खत्म होने वाली थी, जबकि परमिट वर्ष 2028 तक वैध था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।