सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा: बस और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, 20 लोगों की जलकर मौत
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद जा रही निजी बस की टक्कर बाइक से होने के बाद आग लग गई और बस जलकर खाक हो गई। पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया है।


नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चिन्नातेकुर के पास हुआ, जब हैदराबाद जा रही एक निजी बस की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका फ्यूल टैंक फट गया। कुछ ही पलों में बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 41 यात्री सवार थे।

19 यात्री, दो बच्चे और दोनों चालक किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी 20 लोग आग की लपटों में फंस गए। मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है। कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3 से 3:10 बजे के बीच हुआ। हादसे के बाद बस का दरवाजा शॉर्ट सर्किट के कारण जाम हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। अब तक 11 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

