छत्तीसगढ़ के आईजी रतनलाल डांगी पर यौन शोषण का आरोप, सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईजी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले 7 सालों से आईजी उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन शोषण के आरोप ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि सच्चाई किसके पक्ष में है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न की शुरुआत तब हुई जब रतनलाल डांगी सरगुजा में पदस्थ थे। बिलासपुर में पदभार संभालने के बाद यह सिलसिला और बढ़ गया। महिला का कहना है कि वह उनकी पत्नी की अनुपस्थिति में बंगले पर बुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करते थे। चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए परेशान करना जारी रखा। शिकायत में महिला ने लिखा है कि आईजी सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर नजर रखने का दबाव डालते थे। विरोध करने पर धमकी दी जाती थी कि उसके पति को नक्सल क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। पीड़िता ने कहा कि वह अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि उसे पति की नौकरी जाने का डर था।

इधर, आईजी रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए डीजीपी अरुणदेव गौतम को पत्र लिखा है। उन्होंने दावा किया कि सब-इंस्पेक्टर की पत्नी पिछले कई सालों से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। डांगी का कहना है कि महिला ने उनके निजी पलों के वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया और परिवार को मानसिक प्रताड़ना दी। मामले की जांच आईपीएस आनंद छाबड़ा और मिलना कुर्रे को सौंपी गई है। विभाग ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
