नर्स प्रियंका दास हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के लालपुर इलाके में हुई स्टाफ नर्स प्रियंका दास की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका प्रियंका दास (23 वर्ष) मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। वह टिकरापारा क्षेत्र के एक किराए के कमरे में अपनी तीन सहेलियों के साथ रहती थी। घटना के दिन आरोपी ने कमरे में घुसकर प्रियंका पर चाकू से हमला किया और वारदात के बाद हथियार वहीं छोड़कर फरार हो गया था।
पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने किसी को कमरे से निकलते नहीं देखा और न ही किसी तरह की आवाज सुनी। इससे स्पष्ट है कि हत्यारा बड़ी चालाकी से मौके से फरार हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या की वजह व्यक्तिगत विवाद या रिश्ते में तनाव हो सकता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।