दुर्ग के इंदिरा मार्केट में खून से लथपथ मिला मजदूर का शव, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग के इंदिरा मार्केट में खून से लथपथ मिला मजदूर का शव, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे स्थानीय दुकानदारों ने खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी नेताम अपनी टीम और फोरेंसिक अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।  मृतक की पहचान नरेश ठाकुर (उम्र 40 वर्ष), निवासी राजीव नगर के रूप में हुई है। वह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में मजदूरी करता था और अक्सर रात में वहीं सो जाता था। पुलिस के मुताबिक उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और उसका एक भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है।

 थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार नरेश ठाकुर को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का आदी भी था। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना से हुई मौत प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।