कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं का हुआ सम्मान  

कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं का हुआ सम्मान  

भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा एसएनजी विद्या भवन, सेक्टर-4 में जारी नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी प्रतियोगिता के पांचवें दिन रंगारंग प्रस्तुतियों से मंच सजा रहा। करीब 200 बच्चों ने भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनी अट्टम, तबला वादन और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।  कार्यक्रम के दौरान बच्चों के हुनर और उत्साह ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।  नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता में सब-जूनियर ग्रुप भरतनाट्यम में डी. शैलवी, तबला सब-जूनियर ग्रुप में शरविन मुगदल, सेमी-क्लासिकल जूनियर ग्रुप में अगाशी वर्मा और देवी प्रिया सरजित, भरतनाट्यम जूनियर में स्वास्तिका चेहल और संस्कृति सिंह, सब-जूनियर में अक्षरा के.एस., तथा कथक जूनियर ग्रुप में रविका साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया।  प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में भारतीय शास्त्रीय और लोक कलाओं के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मंच देना है।