सुपेला थाने के पास नाले से नवजात शिशु का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मिलाईनगर। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले से नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि नवजात को वहां कैसे फेंका गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना से कुछ दूरी पर स्थित नाले में सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अस्पताल प्रबंधन से भी जानकारी जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृत नवजात के जन्म या गर्भपात से संबंधित कोई मामला हाल ही में दर्ज हुआ था या नहीं।
पुलिस ने बताया कि नाले में मिले शव की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात को किसी ने जन्म के बाद फेंका या यह किसी अन्य स्थान से बहकर आया। मृत शिशु की उम्र कितनी थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि नवजात को नाले में कब और किसने डाला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। सैंपल लेकर जांच की जा रही है ताकि मौत का कारण और नवजात को फेंके जाने की स्थिति का पता चल सके। सुपेला पुलिस ने आसपास के अस्पतालों, क्लीनिकों और नर्सिंग होम्स से भी जानकारी मांगी है ताकि इस पूरे मामले का सुराग मिल सके।