एसएसपी विजय अग्रवाल ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश

एसएसपी विजय अग्रवाल ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों और विवेचकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक थाना उतई परिसर में आयोजित की गई, जहां लंबित अपराधों और चालानों की थानावार समीक्षा की गई।  एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण 60 से 90 दिनों की समयावधि के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्य में टीम भेजने की जरूरत हो, तो नियमानुसार अनुमति लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।  बैठक में निगरानी बदमाशों, गुण्डा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी रखने, उनके चालचलन और आय के स्रोतों की जांच करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि यदि बदमाश जेल में बंद हों, तो उनकी भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाए।  उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और उचित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने दुपहिया चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने की हिदायत दी।  स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से योग और व्यायाम करने की सलाह दी।  समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक उपस्थित थे।