नशीली कैप्सूल की ब्रिकी करने वाले 5 आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में, उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार

नशीली कैप्सूल की ब्रिकी करने वाले 5 आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में, उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार

भिलाई। नशीली कैप्सूल की ब्रिकी करने वाले 5 आरोपी को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी संगठित होकर करते नशे का व्यापार थे। आरोपियों से लगभग 10 हजार नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त की गई है।

प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बिक्री के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ बिक्री करने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।  मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं।

मुखबिर की सूचना निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ की गई जो अपना-अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा, उमेश कुमार कश्यप बताये। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल कैप्सूल कुल 160 पत्ता, प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल कुल 3840 नग, 02 नग स्मार्ट फोन को जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपियों के निसानदेही पर दो अन्य आरोपी आसिफ मोहम्मद व शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होने अपने कब्जे में रखे 250 पत्ता नशीली कैप्सूल, प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कुल 6,000 नग कैप्सूल व 02 नग स्मार्ट फोन को जप्त किया गया। इस प्रकार प्रकरण में कुल पाँच आरोपियों से कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल व 04 स्मार्ट फोन जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21 (सी), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपीगणः-
01. आसिफ माहम्मद उम्र 33 साल निवासी जोन 01 खुर्सीपार
02. प्रेम सिंह उम्र 36 साल निवासी कैम्प 01 थाना छावनी
03. शाहिद कुरैशी उम्र 36 साल निवासी दुर्गापारा न्यू खुर्सीपार
04. रवि कुमार शर्मा उम्र 3 साल निवासी न्यू खुर्सीपार
05. उमेश कुमार कश्यप उम्र 38 साल निवासी कैम्प 02 भिलाई