सोमवार को बाजार की मजबूत शुरुआत, US डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपए

सोमवार को बाजार की मजबूत शुरुआत, US डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपए

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती सत्र में निवेशकों का रुझान सकारात्मक दिखा। सुबह 9 बजकर 19 मिनट तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.49 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,321.85 अंक पर पहुंच गया।

वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 142.35 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,108.75 अंक पर कारोबार करता नजर आया। शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये में भी मजबूती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे मजबूत होकर 89.45 पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक संकेतों में सुधार और घरेलू स्तर पर मजबूत खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। दिनभर निवेशकों की नजर आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों पर बनी रहेगी।