दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बलरामपुर-रामानुजगंज। कुसमी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 9 अगस्त 2025 की रात का है। पीड़िता घर से बाथरूम करने बाहर निकली थी, तभी आरोपी बुधन राम (34 वर्ष), निवासी सिविलदाग काटासारू थाना कुसमी ने उसे जबरन पकड़कर पास के बाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया।
लोकलज्जा के भय से पीड़िता ने तुरंत रिपोर्ट नहीं की थी, लेकिन 28 अगस्त को आरोपी द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना कुसमी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 64, 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी कुसमी ने पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा को मामले की जानकारी दी। निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को 30 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।