फिरौती के लिए अपहरण मामले का फरार आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

फिरौती के लिए अपहरण मामले का फरार आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। बसंतपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी की पहचान सतीश कुमार गुप्ता (39 वर्ष), निवासी बीजपुर, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।  मामला 8 अगस्त 2025 का है, जब प्रार्थी बृजेश सिंह ने अपने भाई विजय लाल मरकाम के अपहरण की रिपोर्ट थाना बसंतपुर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140(1), 58, 61, 127(7), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।  

जांच के दौरान अपहृत विजय मरकाम का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे बिजपुर (उ.प्र.) से सुरक्षित बरामद किया गया। पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि उसे प्रेमनगर चौक से बहला-फुसलाकर सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया गया और उत्तर प्रदेश ले जाया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की।  पुलिस ने पहले ही आरोपियों सद्दाम अंसारी और रोहित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया था और उनसे मोबाइल फोन व कार जब्त की गई थी। फरार चल रहे आरोपी सतीश कुमार गुप्ता को पुलिस ने बीजपुर (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है।