हजार रेलकर्मी संग तीजा मिलन: चरोदा में मेला जैसा उत्सव, बहनों को मिलेगी खास तीजहा साड़ी

भिलाई। बीएमवाय चरोदा में इस बार तीजा का उत्सव परिवारिक मिलन के रंगों से और खास होने जा रहा है। पूरे रायपुर मंडल के करीब एक हजार रेलकर्मी और उनके परिवार एकजुट होकर तीजा परिवारिक मिलन समारोह मनाएंगे। 7 सितंबर रविवार को सांस्कृतिक भवन चरोदा में आयोजित इस आयोजन की तैयारी अब अंतिम दौर में है।
छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन की ओर से हो रहे इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। मटका फोड़, चम्मच दौड़, नारियल फेंक और म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों के साथ महिलाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा। विशेष बात यह है कि समारोह में पहुंचने वाली हर बहन को तीजा की पारंपरिक साड़ी भेंट की जाएगी। वहीं प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह और सुहाग श्रृंगार सेट दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चंद्राकर शिरकत करेंगे। उनका स्वागत छत्तीसगढ़ की पारंपरिक चिलमगोटा वनांचल गेड़ी नृत्य से किया जाएगा।
कार्यक्रम में छालीवुड स्टार दिलेश साहू, अनुकृति चौहान, दीपक साहू सहित कई कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। बच्चों और महिलाओं के लिए झूले और मनोरंजक गतिविधियां होंगी, जिससे पूरे चरोदा में मेला-मड़ई जैसा माहौल बनेगा। आयोजन को सफल बनाने बैठक की गई। बैठक में मण्डल अध्यक्ष तीजराम वर्मा, संरक्षक मिलाप साहू, उपाध्यक्ष रूपेश वर्मा, सोहन, सचिव राजेश निषाद,आर एस साहू, संजय साहू, सतीश साहू, मनोज सिन्हा, महिला प्रकोष्ठ संयोजक रामेश्वरी साहू व नीता साहू आदि मौजूद थे।