डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई-क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला से 12.50 लाख की ठगी, मेरठ में पकड़ा गया आरोपी

भिलाई। सीबीआई और क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर जान माल एवं जांच का भय दिखाकर 12.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को थाना भिलाई नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा फर्जी कॉल सेंटर में आधुनिक मशीन (कॉल कन्वर्टर) के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया जाता था।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2025 को प्रार्थिया श्रीमती शोभा झा निवासी सेक्टर 7 भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया को दिनांक 01.07.2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया और अपने आप को सीबीआई और क्राईम कोलावा का अधिकारी बताया। उक्त सायबर ठग द्वारा प्रार्थिया को धमकी दी गयी की आप किसी बडे़ अपराध में संलिप्त है। आपके द्वारा Monry Laundering पैसो की ठगी आदि अपराध कारित किया गया है। आपके विरूद्ध आई.पी.सी की धारा 198, 223, 420 लगाई गई है, बोलकर 5 दिवस आवेदिका के सेक्टर 07 स्थित आवास पर ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया। जेल भेजने की धमकी दी गई, जिससे डरकर प्रार्थिया द्वारा अपने जमा पूंजी एवं अपने गहनों को मुथूट फायनेंस में गिरवी रख कर अपने पेंशन खाते में रकम एकत्र किया जाकर आरोपियों द्वारा बताये गये बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000 रुपए ट्रांसफर कराया गया। साथ ही उक्त ट्रांसफर रकम आवेदिका को जांच उपरांत वापस करने का झांसा भी दिया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर मामले का गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर मामले की जांच सायबर टीम को सौपी गई। टीम द्वारा आवेदिका से घटना में पूछताछ कर घटना में उपयोग मोबाईल नंबर, बैंक खातो की जानकारी लेकर तकनिकी विश्लेषण किया गया। तकनिकी जांच में प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शहबाज़ उर्फ मोह. फैजल अहमद निवासी फतेहपुर से की गई पूछताछ की गई। अग्रिम विवेचना में घटना में उपयोग ‘‘कॉल कन्वर्टर मशीन’’ एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी लेकर तकनिकी जांच की गई जिसमें गिरफ्तार आरोपी फैजल का साथी सुहैल पिता इसलामुद्दीन निवासी मेरठ की भुमिका संदिग्ध पाई गई। साईबर टीम से प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम गठित कर मेरठ उत्तर प्रदेश भेजकर आरोपी सुहैल को गिरतार किया गया। आरोपी सुहैल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मोह. फैजल के सहियोग से ‘‘कॉल कन्वर्टर मशीन’’ में लोकल सीम अरेंज कर उसे ठगी के उपयोग हेतु कॉल बेचने का कार्य संपादित करता था। आरोपियो द्वारा उक्त कृत्य के फलस्वरूप जो रकम यूएसडीटी के रूप में प्राप्त होती थी उसे हवाला के माध्यम से इंडियन करेंसी में बदल कर लाभ अर्जित किया जाता था। आरोपी सुहैल द्वारा कॉल बेचने एवं अन्य तकनिकी जानकारी हेतु मुख्य आरोपियों से ‘‘माइक्रोसाक्ट टीम एप’’ के माध्यम से सम्पर्क स्थापित किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम - सुहैल पता अहमद नगर मेरठ ,उत्तर प्रदेश