पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, चौकी प्रभारी और आरक्षक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

सीतापुर। चौकी प्रभारी द्वारा दुकार के बाहर सो रहे एक युवक की पिटाई कर दी गई। अगले दिन सुबह इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। परिजनों की शिकायत पर चौकी प्रभारी और एक आरक्षक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज की गई है। वहीं पुलिस वालों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार जसवंतपुर गांव के मजरा कटसरैया निवासी सत्यपाल यादव (26 साल) की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। वह मंगलवार रात दुकान के बाहर ही सो रहे थे। पिता सोबरन ने बताया कि देर रात चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव हमराही के साथ गश्त कर रहे थे। मंगलवार देर रात दुकान के बाहर सो रहे सत्यपाल यादव को सिधौली कोतवाली क्षेत्र की भंडिया चौकी के प्रभारी मणिकांत श्रीवास्तव द्वारा पिटाई कर दी गई। जिला अस्पताल में उचार के दौरान बुधवार को युवक ने दम तोड़ दिया। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने सत्यपाल को लाठी और लात-घूंसों से पीट दिया। शोर सुनकर आंख खुली तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद दूसरे पुत्र विशाल मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में पड़े सत्यपाल का आसपास के दुकानदारों ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आक्रोशित परिजनों ने मानपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पिता सोबरन की शिकायत पर चौकी इंचार्ज व उनके हमराही सिपाही पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया।