15 वर्षीय बालिका का जबरन कराया धर्मांतरण फिर देने लगे आतंकी बनने की ट्रेनिंग, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
15 वर्षीय किशोरी को केरल ले जाकर धर्मांतरण कराते हुए आतंकी गतिविधियों के लिए दबाव बनाने के आरोप में दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रयागराज। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को केरल ले जाकर धर्मांतरण कराते हुए आतंकी गतिविधियों के लिए दबाव बनाने के आरोप में दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को केरल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार केरल, यूपी समेत कई राज्यों में फैला गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है। देशविरोधी गतिविधियों के लिए नाबालिग बच्चियां तैयार करते थे। प्रयागराज पुलिस की रडार पर ताज नाम का युवक भी है, जो आरोपी दरकशा का दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दरकशा के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल में पता चला है कि उसने प्रयागराज से केरल पहुंचने तक ताज से कई बार बात की है। वह मूल रूप से तो फूलपुर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कई वर्षों से केरल में है। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी केरल पुलिस से भी साझा की है। यह गिरोह दूसरे समुदाय की नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराता है। फिर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता है। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार केरल में 15 वर्षीय बालिका किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर मां को आपबीती सुनाई। 28 जून को फूलपुर थाने में मां की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने साजिश में शामिल दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 8 मई को उसके गांव की दूसरे धर्म की महिला दरकशा बानो उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गई। उसे पैसों का लालच भी दिया गया। बेटी को लेकर आरोपी दरकशा फूलपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची, जहां पहले से खड़े मोहम्मद कैफ नामक युवक ने उन्हें बाइक से प्रयागराज जंक्शन पहुंचाया। रास्ते में आरोपी युवक ने बेटी के साथ छेड़खानी भी की। फिर बेटी को लेकर आरोपी दरकशा दिल्ली पहुंची और फिर केरल के त्रिशूर ले गई। पीड़िता ने बताया कि केरल में उसकी कुछ अज्ञात और संदिग्ध लोगों से मुलाकात कराई गई। उन्होंने पहले उसे रुपयों का लालच दिया और फिर जबरन धर्मांतरण कराया। इसके बाद उस पर जिहादी ट्रेनिंग के लिए दबाव बनाने लगे। इससे वह घबरा गई। किसी तरह वहां से भागकर त्रिशूर रेलवे स्टेशन पहुंची और फोन कर मां को आपबीती सुनाई। इसी दौरान केरल पुलिस की नजर पड़ी तो उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया। केरल बाल कल्याण समिति की ओर से सूचना मिलने पर मां ने फूलपुर थाने में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने बाल कल्याण समिति से संपर्क किया और किशोरी की सकुशल वापसी कराई। साथ ही मां की शिकायत पर पर आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी रूप से दाखिल कराया गया।