युवक ने आइसक्रीम खिलाने के बाद अपनी मां और दो बच्चों को मारी गोली, खुद के सिर पर भी किया फायर, तीन लोगों मौत

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के जहानागंज इलाके की सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में मंगलवार दोपहर युवक नीरज पांडेय ने अपनी मां, बेटा और बेटी को गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है।बच्चों को गोली मारने से पहले युवक ने उन्हें आइसक्रीम भी खिलाया था।
जानकारी के अनुसार बहनोई से विवाद के बाद दो महीने पहले जेल से छूटकर आने बाले सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय (32 साल) ने मंगलवार की दोपहर पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला (55 साल), बेटी शुभी (7 साल) और बेटे संघर्ष (4 साल) को गोली मार दी। युवक बाजार गया और आइसक्रीम और घाठी खरीदी। शराब के नशे में घर पहुंचा और बच्चों को आइसक्रीम और घाठी खिलाना शुरू किया। इसी बीच पत्नी ससुर को पानी देने के लिए चली गई। तभी नीरज ने पिस्टल निकालकर पहले अपनी मां को पेट में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। फिर बेटी के पेट में और बेटे के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। तीनों को गोली मारने के बाद उसने अपने सिर में भी फायर झोंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पत्नी जब घर से बाहर आई तो सब कुछ खत्म हो चुका था। पुलिस इस मामले में पारिवारिक कलह को मानकर जांच कर रही है।