पति की हत्या LIVE देखता रहा प्रेमी देवर! बेवफा पत्नी ने करंट से उतारा मौत के घाट

नींद की 15 गोलियां खिलाई, नहीं मरा तो करंट देकर मारा डाला

पति की हत्या LIVE देखता रहा प्रेमी देवर! बेवफा पत्नी ने करंट से उतारा मौत के घाट

दिल्ली | दिल्ली के उत्तम नगर में एक रूह कंपा देने वाली वारदात का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने ही पति करण देव की निर्मम हत्या कर डाली — और वो भी वीडियो कॉल पर लाइव दिखाते हुए। हत्या की ये साजिश कोई अचानक नहीं थी, बल्कि महीनों पहले रची गई खौफनाक प्लानिंग का अंजाम थी। आरोपी पत्नी सुष्मिता और करण का चचेरा भाई राहुल देव, जो अब उसका प्रेमी बन चुका था। दोनों के बीच डेढ़ साल से अवैध संबंध थे।

वारदात की रात का चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस के अनुसार, रात करीब 3 बजे सुष्मिता और राहुल के बीच चैटिंग हो रही थी। राहुल लगातार पूछता रहा “सब हो गया क्या?” आखिर में दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की, और फिर जो हुआ, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया।

जब नींद की गोलियों से मौत नहीं आई... तब लगाया करंट!
करण को पहले नींद की 15 गोलियां खिलाई गईं, लेकिन जब वो मरा नहीं तो एक्सटेंशन वायर से नंगे तार लाकर, पत्नी ने करण के हाथ पर चिपकाया और करंट छोड़ दिया। इस खौफनाक साजिश को हादसे का रूप देने की पूरी कोशिश की गई।

साजिश की पोल खोली एक मोबाइल चैट ने!
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सुष्मिता और राहुल की चैटिंग और कॉल डिटेल्स ने सब कुछ साफ कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुष्मिता ने बताया कि वह अपने देवर राहुल के साथ पिछले डेढ़ साल से रिश्ते में थी और पति करण को रास्ते से हटाने का मन छह महीने पहले ही बना चुकी थी।

परिवार में मातम और हैरानी
करण की बहन नैंसी कपूर ने बताया कि सुष्मिता ने सुबह आकर बताया – "करण को करंट लग गया है।" परिजन दौड़े-दौड़े पहुंचे, लेकिन तब तक करण की मौत हो चुकी थी। मुंह से झाग निकल रहा था। खास बात ये रही कि आरोपी पत्नी, उसका प्रेमी और प्रेमी के पिता तीनों पोस्टमार्टम न करवाने की ज़िद पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर जबरन पोस्टमार्टम कराया और सच सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और केस की हर परत को खंगाला जा रहा है।