यमन की जेल से छूटेंगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया! फांसी पर लगी रोक, PM मोदी की पहल से आई उम्मीद

नई दिल्ली | यमन से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन की जेल से रिहा किया जाएगा। ऐसा दावा किया है ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के संस्थापक और ईसाई धर्म प्रचारक डॉ. केए पॉल ने। मंगलवार रात एक वीडियो संदेश में डॉ. केए पॉल ने कहा कि "भगवान के आशीर्वाद से निमिषा प्रिया को मौत की सजा से राहत मिल चुकी है। यमन के नेताओं की मदद से अब वह जल्द भारत लौटेंगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" ????️ डॉ. पॉल ने दावा किया कि यमन के नेताओं ने बीते 10 दिनों तक दिन-रात मेहनत कर यह फैसला करवाया। "आज़ाद हिंद Times" की विशेष रिपोर्ट में हम आगे भी इस मामले पर नज़र बनाए रखेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि निमिषा की रिहाई कब और कैसे होगी तो हमारे साथ बने रहिए।
कौन हैं निमिषा प्रिया?
-
केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स
-
साल 2008 में नर्सिंग जॉब के लिए यमन गईं
-
2011 में भारत लौटीं, टॉमी थॉमस से शादी की, एक बेटी है
-
2015 में फिर यमन जाकर स्थानीय नागरिक तलाल अब्दो महदी के साथ क्लिनिक शुरू किया
हत्या का आरोप और गिरफ्तारी
-
2017 में तलाल महदी की लाश पानी की टंकी में मिली
-
आरोप: नींद की गोलियों की अधिक डोज देकर हत्या, शव छुपाने की कोशिश
-
एक महीने बाद यमन-सऊदी बॉर्डर से निमिषा की गिरफ्तारी
-
2020 में मौत की सज़ा सुनाई गई, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी
न्याय की लड़ाई और भारत सरकार की पहल
-
निमिषा के वकील ने दलील दी कि महदी ने शारीरिक शोषण किया, पासपोर्ट जब्त कर रखा था
-
विदेश मंत्रालय ने भी सक्रियता दिखाई, यमन में वकील नियुक्त किया गया
-
शरिया कानून के तहत माफी दिलाने की कोशिश की जा रही है
धार्मिक नेताओं की अपील का असर
-
केरल के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबुबकर अहमद ने यमन के धर्मगुरुओं से अपील की
-
उनकी पहल के बाद 16 जुलाई की फांसी टाल दी गई
अब क्या आगे होगा?
-
डॉ. केए पॉल के मुताबिक निमिषा को जल्द रिहा किया जाएगा
-
पीएम मोदी के राजनयिक प्रयासों से भारत वापसी का रास्ता साफ हो चुका है
-
यमन की जेल में पिछले 6 वर्षों से बंद निमिषा अब एक नई जिंदगी की ओर लौटेंगी