बिहार को 7217 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, नीतीश कुमार बोले- ‘विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी’

बिहार को 7217 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, नीतीश कुमार बोले- ‘विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी’

बिहार। बिहार को आज मिला एक और बड़ा तोहफा मिला ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इन परियोजनाओं से पूर्वी और पश्चिमी बिहार के बीच कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही, साथ ही राज्य में आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।“आज बिहार में रोड और रेल नेटवर्क का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। इन परियोजनाओं से लोगों की जिंदगी आसान होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।”

इस मौके पर 7200 करोड़ रुपये से ज्यादा की 200 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया, जिसमें शामिल हैं:

  1. नई रेल लाइन और स्टेशनों का आधुनिकीकरण
  2. राज्य में सड़क नेटवर्क का विस्तार
  3. ग्रामीण विकास और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाएं
  4.  नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह आप सब जानते हैं। लेकिन पिछले 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क पर निरंतर काम किया है। सात निश्चय योजना से लेकर सरकारी नौकरियों तक, हमने जनता को मजबूत किया है।”प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर पूरे बिहार में उत्साह है। मोतिहारी की धरती से पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया है कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित बिहार आवश्यक है।