बड़ी खबर: जन्मदिन के दिन पूर्व CM भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

बड़ी खबर: जन्मदिन के दिन पूर्व CM भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा और चैतन्य बघेल को अपनी हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई पहले से चल रही जांच के तहत दूसरी बार की गई है। चैतन्य बघेल को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया जा सकता है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

इस कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए सोशल मीडिया पर तीखे पोस्ट किए हैं। उनका कहना है कि आज उन्हें अडानी के लिए तमनार क्षेत्र में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था, लेकिन उसी दिन ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी।

ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई में भूपेश बघेल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। हंगामा, नारेबाज़ी और पुलिस से झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस ताजा घटनाक्रम से छत्तीसगढ़ की राजनीति में गरमी बढ़ गई है। अब देखना होगा कि चैतन्य बघेल से पूछताछ में ईडी को क्या नई जानकारी मिलती है और कांग्रेस इसका कैसे जवाब देती है।