दुर्ग कलेक्टर ने मत्स्य बीज प्रक्षेत्र देवरी का किया निरीक्षण 400 लाख स्पॉन उत्पादन लक्ष्य तय

दुर्ग कलेक्टर ने मत्स्य बीज प्रक्षेत्र देवरी का किया निरीक्षण  400 लाख स्पॉन उत्पादन लक्ष्य तय

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने शुक्रवार को जिले के धमधा विकासखण्ड अंतर्गत मत्स्य बीज प्रक्षेत्र देवरी का निरीक्षण कर मत्स्य बीज उत्पादन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का भी अवलोकन किया। इन कार्यों में जल संचय तालाब का नवीनीकरण एवं स्टोन पीचिंग कार्य, डब्ल्यूबीएम रोड का निर्माण, संघ भवन निर्माण शामिल थे। निरीक्षण के दौरान मत्स्य पालन विभाग की उप संचालक श्रीमती सीमा चन्द्रवंशी, सहायक मत्स्य अधिकारी गिरीश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रक्षेत्र प्रभारी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को 400 लाख स्पॉन उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे पूर्ण करने के लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। फिलहाल जिले में 110 मत्स्य सहकारी समितियां सक्रिय हैं। जुलाई माह से प्राई एवं फिंगररिन मत्स्य बीज का 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जाएगा, जिससे मछुआ सहकारी समितियों, समूहों एवं निजी मत्स्य कृषकों को सीधा लाभ मिलेगा। उप संचालक श्रीमती चन्द्रवंशी ने कलेक्टर को हैचरी, इन्क्यूबेशन पूल, स्पॉनिंग फूल, संवर्धन पोखर और प्रजनक पोखरों में चल रहे कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत तालाबों में 100% अनुदान पर स्पॉन बीज दिए जा रहे हैं, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मछुआरों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका प्रभाव अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।