भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की समीक्षा बैठक: लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की समीक्षा बैठक: लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

भिलाई। दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एलेक्जेंडर किरो, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  हरीश पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पाटन, उप पुलिस अधीक्षक (ACCU) अजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार मिंज, उप पुलिस अधीक्षक लाइन  चंद्रप्रकाश तिवारी तथा दुर्ग जिले के सभी अन्य राजपत्रित अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

इस बैठक में कुल 14 एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख रूप से निम्न विषयों की समीक्षा की गई:

  • आम जनता एवं पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लंबित शिकायतें

  • विभागीय एवं प्राथमिक जांच प्रकरण

  • 01 जुलाई 2024 के पूर्व दर्ज लंबित अपराध व चालान

  • धारा 173(8) जा.फौ. के लंबित अपराध

  • 60/90 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरण

  • नए गुंडा/बदमाशों की पहचान एवं जिलाबदर कार्रवाई

  • एनडीपीएस मामलों में आरोपियों की संपत्ति की पहचान व सफेमा एक्ट के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव

  • सेंट्रल स्टोर में जब्त एनडीपीएस सामग्री का लेखा-जोखा

  • निगरानी बदमाशों, गुंडों एवं जमीन विवाद से जुड़े अपराधों की स्थिति

  • बाउंड ओवर कार्यवाही की प्रगति

  • विधानसभा प्रश्नों की अद्यतन स्थिति