कांच की बोतल से हमला करने वाला युवक पकड़ा गया

कांच की बोतल से हमला करने वाला युवक पकड़ा गया

दुर्ग। थाना पद्मनापुर पुलिस ने कांच की बोतल से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ धारा धारा 296, 351(3),109 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी शक्ति निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 27 वर्ष पता अटल आवास न्यू आदर्श नगर थाना पद्मनाभपुर को आरोपी विजय कुर्रे ने दिनांक 16/06/ 25 को  मां बहन की गाली देकर मुझे बबलू सेठ के यहां से काम से छुड़ा दिए हो कह कर पास में पड़े कांच के बोतल से आहत के गर्दन पर प्राण घातक वार कर घायल कर दिया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक को घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा था जिसके पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया  गया था। दौरान विवेचना आरोपी को दिनांक 23/07/ 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

नाम आरोपी- विजय कुर्रे पिता दुखितराम कुर्रे उम्र 38 वर्ष पता अटल आवास न्यू आदर्श नगर थाना पादमनाभपुर