मोबाइल चोरी की बात को लेकर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
 
                                
रायपुर। मोबाईल चोरी की बात को लेकर हत्या करने वाले 2 फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रेम ताण्डी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ढेबर सिटी बीएसयुपी कालोनी मठपुरैना रायपुर में रहता है तथा उसका छोटा भाई अजय ताण्डी जो आटो चालक है उसके साथ ही रहता था। प्रार्थी के घर के पास गली में मोबाईल चोरी की बात को लेकर सोनू महार, शादाब दाढी वाले एवं उसका मामा अमजद प्रार्थी के छोटे भाई अजय ताण्डी से हाथ मुक्का से मारपीट कर अजय तांडी के पेट में गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। प्रार्थी के छोटे भाई अजय तांडी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका लगातार उपचार चल रहा था इसी दौरान 8 अगस्त को उपचार के दौरान उसका फौत हो गया। जिस पर आरोपियों के वियद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 456/22 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में घटना के बाद से आरोपी मोह. सादाफ तथा अमजद खान लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को फरार आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी मोह. सादाफ एवं अमजद खान को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी 01. मोह. सादाफ पिता स्व. मोह. अनवर उम्र 32 साल निवासी मठपुरैना काॅलोनी, बीएसयूपी काॅलोनी, टिकरापारा रायपुर। 02. अमजद खान पिता शाबश खान उम्र 43 साल निवासी मठपुरैना, बीएसयूपी काॅलोनी रायपुर।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            