पुलिस कैंप में खाना खाते ही 200 प्रशिक्षु बीमार, अफरातफरी का माहौल
पटना। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए 200 से अधिक जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। मामला सुपौल जिले के भीमनगर स्थित ट्रेनिंग कैंप का है।
जानकारी के अनुसार सभी प्रशिक्षु जवानों को वीरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रविवार की रात 10 बजे तक बीमार प्रशिक्षुओं की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर जवानों का आने का सिलसिला जारी है। वही अनुमंडलीय अस्पताल में अचानक इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों में भी अफरातफरी का माहौल है।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर के भोजन के बाद सभी की तबियत बिगड़नी शुरू हुई है। भोजन के बाद सभी जवान आराम करने चले गए थे। लेकिन कुछ देर बाद जवानों को उलटी और दस्त हो गया। इसके बाद देर शाम से बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र की गाड़ियों से जवानों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जाने लगा।