विद्युत मंडल का AE 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा जिले के दीपका स्थित सीएसपीडीसीएल (विद्युत विभाग) में पदस्थ सहायक अभियंता (एई) को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर किसान से खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।

एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि ग्राम रलिया, जिला कोरबा निवासी श्यामता टंडन ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम दर्री, जिला कोरबा में उसके मित्र के पिता के नाम कृषि भूमि है, जहां बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान दीपका विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने काम आगे बढ़ाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया और मांग सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ आरोपी के पास भेजा गया। जैसे ही सहायक अभियंता ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में विभाग के अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका तो नहीं रही।