नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप,  तीन आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के वाइफनगर क्षेत्र से सामने आए दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई वाइफनगर चौकी पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 19 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली अंबिकापुर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे आरोपी रविचंद्र उर्फ गुड्डू ने काम दिलाने के बहाने उसे फोन कर वाइफनगर बुलाया। इसके बाद आरोपी उसे बस स्टैंड से मोटरसाइकिल में बैठाकर एक कमरे में ले गया। आरोप है कि वहां शराब मंगवाकर पीड़िता को जबरन शराब पिलाई गई। कुछ देर बाद आरोपी रविचंद्र के साथ उसके साथी तेजमणि और दीपक भी मौके पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

मामले की रिपोर्ट पर थाना वसंतपुर चौकी वाइफनगर में अपराध क्रमांक 09/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1), 3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रविचंद्र उर्फ गुड्डू उम्र 38 वर्ष, तेजमणि उम्र 18 वर्ष और दीपक उम्र 20 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।