झाड़-फूंक और जमीन विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झाड़-फूंक और जमीन विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना रामचंद्रपुर पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को प्रार्थी अनिल यादव ने थाना रामचंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता देवकुमार यादव उर्फ लुड्डू 14 जनवरी की रात घर से यह कहकर निकले थे कि वे शौच के लिए जा रहे हैं, लेकिन वापस नहीं लौटे। तलाश के दौरान कुर्रा नाला के ऊपर टांक में उनका शव मृत अवस्था में मिला। मामले में थाना रामचंद्रपुर में मर्ग क्रमांक 03/2026 धारा 194 बीएनएस तथा अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक और आरोपी के बीच जमीन विवाद और झाड़-फूंक को लेकर पुरानी रंजिश थी।

पूछताछ में आरोपी देवकुमार यादव पिता स्व. परसन यादव उम्र 38 वर्ष, निवासी साकिन कालीकापुर, थाना रामचंद्रपुर ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था और गांव में उस पर अधिक विश्वास किया जाता था, जिससे आरोपी को आर्थिक नुकसान और सामाजिक उपेक्षा महसूस हो रही थी। इसी रंजिश के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी को उसने मौके का फायदा उठाकर कुर्रा नाला के पास कुल्हाड़ी से मृतक के सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 20 जनवरी 2026 को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।