राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: बैनर-पोस्टर के ज़रिए लोगों को चेतावनी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: बैनर-पोस्टर के ज़रिए लोगों को चेतावनी

दुर्ग। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय संस्थानों, बैंक परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़े बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

इन माध्यमों से नागरिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने, तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में यात्रा न करने, दोपहिया वाहन चलाते समय और पीछे बैठने पर हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे संदेश दिए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कविताओं, स्लोगनों और प्रेरणादायक संदेशों को भी पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि आमजन को सरल और प्रभावी तरीके से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन हर वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाता है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में यह सामने आया है कि करीब 78.7 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं चालकों की गलती के कारण होती हैं। इनमें शराब या नशे की हालत में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, अधिक सवारी बैठाना, तेज रफ्तार और थकान की स्थिति में वाहन चलाना प्रमुख कारण हैं। यातायात पुलिस का उद्देश्य है कि जागरूकता के जरिए दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए और लोग अपनी व दूसरों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनें।