पौष मेला:भिलाई नगर कालीबाड़ी में परंपरा, कला और प्रतिभा का सुंदर संगम





भिलाई। भिलाई नगर सेक्टर-6 स्थित कालीबाड़ी परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को सांस्कृतिक उत्सव का खास नजारा देखने को मिला। कालीबाड़ी समिति के तत्वावधान में शांतिनिकेतन की तर्ज पर पौष मेला और टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें परंपरा, कला और प्रतिभा का सुंदर संगम देखने को मिला। कालीबाड़ी समिति की इस पहल ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम किया, बल्कि समाज को एक साथ जोड़ने का भी मजबूत संदेश दिया।

दोनों दिन शाम 6 बजे से शुरू हुए पौष मेला में बंगाली संस्कृति की झलक हर कोने में नजर आई। मेले में बंगाली परंपरा से जुड़ी सामग्रियों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, हस्तशिल्प और कलाकृतियों के स्टॉल लगाए गए थे। बंगाली समाज के पारंपरिक व्यंजनों के साथ अन्य राज्यों के खानपान भी लोगों को खूब पसंद आए और मेले का खास आकर्षण बने। इस आयोजन के साथ ओपन वोकल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 6 वर्ष की आयु से लेकर वरिष्ठ प्रतिभागियों तक ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने बंगाली और हिंदी गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखने लायक रहा और हर प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। दो दिवसीय इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। परिवारों ने मेले का आनंद लिया, युवाओं ने संगीत और कला से जुड़ी प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया और वरिष्ठजनों ने परंपरा से जुड़ाव महसूस किया।


