अश्लील डांस मामला: मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम निलंबित

रायपुर। देवभोग में ओपेरा आयोजन की आड़ में हुए अश्लील डांस मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम को रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। इससे पहले वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें एसडीएम पद से हटाकर कलेक्टोरेट में अटैच किया गया था।

मामला मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा और मनोरंजन के नाम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन मंच पर खुलेआम अश्लील नृत्य हुआ। इस आयोजन की अनुमति एसडीएम कार्यालय से दी गई थी। कार्यक्रम से पहले बार बालाओं द्वारा सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रचार भी किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान जमकर पैसों की झड़ी लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में न केवल दर्शक, बल्कि कुछ पुलिसकर्मी भी अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आए। सबसे गंभीर बात यह रही कि वीडियो में मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम भी बार बालाओं के साथ झूमते, पैसे उड़ाते और अशोभनीय व्यवहार करते दिखाई दिए।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हुए और जांच के निर्देश दिए गए। अब रायपुर संभाग आयुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए सख्त कदम उठाया है और एसडीएम तुलसीदास मरकाम को निलंबित कर दिया गया है।

