सशक्त एप की मदद से वाहन चोर गिरफ्त में, 4 स्कूटी और 1 बाइक बरामद

सशक्त एप की मदद से वाहन चोर गिरफ्त में, 4 स्कूटी और 1 बाइक बरामद

दुर्ग। सशक्त एप के जरिए सीसीटीवी निगरानी का असर एक बार फिर दिखा है। पुलगांव पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक आदतन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला 11 जनवरी की रात का है। प्रार्थी ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर के बाहर खड़ी उसकी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले में अपराध क्रमांक 42/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने सशक्त एप के माध्यम से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। संदेह के आधार पर तालपुरी भिलाई निवासी 24 वर्षीय खिलेश्वर ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें पुलगांव क्षेत्र में छिपाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर 4 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।