निगम और यातायात विभाग की कार्रवाई, सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ियां जब्त

भिलाई। शहर में बढ़ती अवैध पार्किंग और यातायात बाधा को लेकर नगर पालिक निगम भिलाई और यातायात विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। सर्विस रोड पर खड़े अवैध वाहनों को हटाया गया और कई वाहनों को जब्त भी किया गया।

निगम के अनुसार नागरिकों और ऑटो डीलरों द्वारा सर्विस रोड और बाजार के बीच वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता था। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन रही थी और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था। कई ऑटो डीलर सर्विस रोड पर गाड़ियां खड़ी कर रिपेयरिंग और वाशिंग का काम भी कर रहे थे, जिससे आम लोगों को चलने तक में परेशानी हो रही थी।

संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ऐसे सभी वाहनों को हटवाया और संबंधित लोगों को दोबारा सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने की सख्त समझाइश दी।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम हितेश पिस्दा, तहसीलदार डीकेश्वर साहू, जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, बालकृष्ण नायडू, सुनील जोशी, प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, उड़न दस्ता प्रभारी विनय शर्मा और हरिओम गुप्ता सहित निगम और प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

