125 किलो गांजा तस्करी केस में बड़ा ब्रेकथ्रू, सासाराम से मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

125 किलो गांजा तस्करी केस में बड़ा ब्रेकथ्रू, सासाराम से मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

बलरामपुर से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर सीधा वार किया है। ओडिशा के बलांगीर से बिहार के सासाराम तक गांजा की खेप भेजने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को सासाराम से गिरफ्तार कर बलरामपुर लाया गया है और सभी को जेल भेज दिया गया है।

पूरा मामला 26 अगस्त 2025 की रात का है, जब ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा 125 किलो गांजा बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा घाट में ट्रैक्टर हादसे के बाद पकड़ा गया था। उस वक्त ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन इसके पीछे का पूरा नेटवर्क अब जाकर सामने आया है। आईजी सरगुजा रेंज के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में एंड टू एंड जांच शुरू की। साइबर और तकनीकी इनपुट के आधार पर बिहार के सासाराम में बैठे पूरे रैकेट की पहचान की गई।

अब इस केस के मास्टरमाइंड रंजन श्रीवास्तव, उसके सहयोगी धीरज सिंह और विनय पासवान को सासाराम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से गांजा की पायलटिंग में इस्तेमाल की गई दो कारें भी जब्त की हैं। यह गिरोह ओडिशा से गांजा लाकर ट्रैक्टर के नीचे बने चेंबर में छिपाकर बिहार तक सप्लाई करता था और आगे गाड़ियों से उसकी निगरानी की जाती थी ताकि पुलिस की नजर न पड़े।

बलरामपुर पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं और पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लिंक खंगाल रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. आरोपी रंजन श्रीवास्तव पिता अजय श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष निवासी तिलकापुर सासाराम बिहार

2. आरोपी धीरज कुमार सिंह पिता स्व. सरजू सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी तुर्की बाजार सासाराम बिहार

3. विनय पासवान पिता स्व. श्यामलाल पासवान उम्र 36 वर्ष निवासी मोहदी गंज सासाराम बिहार