डुण्डेरा और कोड़िया स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

डुण्डेरा और कोड़िया स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुण्डेरा और कोड़िया में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई।

वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों ने मंच पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। विधायक ललित चंद्राकर ने विज्ञान प्रदर्शनी में लगे साइंस मॉडल का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार मॉडल देखकर उन्होंने उनकी रचनात्मकता और सोच की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्राकर ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़कर कई छात्र आज विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा कि स्कूल का वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का महत्वपूर्ण मंच होता है। आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। पुरस्कार वितरण के दौरान विधायक ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, पार्षद खिलेंद्र विक्की चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष एकनाथ, अनुपम साहू, राकेश जंघेल, शैलेंद्र कुमार साहू, हरीश नायक, दुर्गेश साहू, इंद्रजीत सोनवानी सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, ग्रामवासी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।